राज्यपाल ने माना, राज्य सरकार भ्रष्ट : गोवा कांग्रेस
राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों पर राज्यपाल सत्य पाल मलिक की चुप्पी यह इशारा करती है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है।

पणजी। गोवा कांग्रेस ने कहा है कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर पार्टी की ओर से लगाए गए आरोपों पर राज्यपाल सत्य पाल मलिक की चुप्पी यह इशारा करती है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट है।
गोवा प्रदेश अध्यक्ष गिरीश चोड़नकर ने एक बयान जारी कर कहा, “डॉ प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में कोई दम नहीं है और पिछले रिकॉर्ड इस बात की पुष्टि करेंगे कि यह राज्यपालों के हस्तक्षेप के बाद ही प्रशासन कई मामलो को लेकर सक्रिय हुआ है।”
उन्होंने कहा कि राज्यपाल को अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करना चाहिए और लॉकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न जांच किटों, मोबाइल एप्लिकेशन और अन्य उपकरणों की खरीद से संबंधित फाइलों की जानकारी लेनी चाहिए। श्री मलिक को उन सभी दस्तावेजों की भी मांग करनी चाहिए जिसमें लोकायुक्त ने भाजपा सरकार की गलतियां दर्शायी हैं।
श्री चोड़नकर ने कहा कि राज्यपाल को मुख्यमंत्री को कैबिनेट मंत्री मनोहर उर्फ बाबू अजगांवकर, माइकल लोबो, विधायक दयानंद सोपते और अन्य विधायकों की तरफ से नशीले पदार्थ, वेश्यावृत्ति और हफ्ता वसूली वसूली जैसे मामलों पर संज्ञान लेना चाहिए।


