दलितों और पिछड़े तबकों के हकों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जारी रहेंगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों, पिछड़े तबकों और वंचितों के हकों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आज कहा कि इसके लिए उसके प्रयास निरन्तर जारी रहेंगें

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों, पिछड़े तबकों और वंचितों के हकों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आज कहा कि इसके लिए उसके प्रयास निरन्तर जारी रहेंगें।
Prime Minister Narendra Modi inaugurates Dr. Ambedkar International Centre in Delhi pic.twitter.com/Kf3l5vxlZx
— ANI (@ANI) December 7, 2017
मोदी ने यहां बहुचर्चित डा. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह में कहा कि सरकार दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग के प्रतिकों को फिर से स्थापित कर रही है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi at inauguration of Dr. Ambedkar International Centre in Delhi https://t.co/vIYbPBPkOs
— ANI (@ANI) December 7, 2017
The Dr. Ambedkar International Centre is a fusion of Buddhist and present day architecture. It includes seminar as well as conference halls. There are three auditoriums and an extensive library with a rich digital repository. pic.twitter.com/LjZeowlkXV
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2017
मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा कि आजादी के बाद एक “परिवार” के लिए डा. बी आर अंबेडकर के विचारों को दबाने की कोशिश की गयी लेकिन हमारी सरकार ने इसे नाकाम कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज डा. अंबेडकर के समर्थकों की संख्या इस परिवार के समर्थकों से ज्यादा है।
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार डा. अंबेडकर की सामाजिक लोकतंत्र के सपनों को पूरा कर रही है। नया भारत डा. अंबेडकर के सपनों के अनुरुप होगा। उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उनको डा. अंबेडकर से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों की भी जानकारी भी नहीं होगी। “वैसे उनको आजकल बाबा साहेब नहीं बाबा भोले ज्यादा याद आ रहे हैं।”
जिस न्यू इंडिया की बात मैं करता हूं वो बाबा साहेब के भी सपनों का भारत है। सभी को समान अवसर, सभी को समान अधिकार। जाति के बंधन से मुक्त भारत। टेक्नोलॉजी की शक्ति से आगे बढ़ता हुआ भारत, सबका साथ लेकर, सबका विकास करता हुआ भारत: PM
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
बाबा साहेब की विचारधारा के मूल में समानता अनेक रूपों में निहित रही है। सम्मान की समानता, कानून की समानता, अधिकार की समानता, मानवीय गरिमा की समानता, अवसर की समानता, ऐसे कितने ही विषयों को बाबा साहेब ने अपने जीवन में लगातार उठाया: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
PM @narendramodi is speaking at the inauguration of Dr. Ambedkar International Centre.
— PMO India (@PMOIndia) December 7, 2017
Watch Live: https://t.co/6yUzayP4Mn


