वाजपेयी को ‘अटल सुुरंग’ तथा उनकी प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धांजलि देगी सरकार
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनकी प्रतिमा लगाएगी

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सरकार उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनकी प्रतिमा लगाएगी और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख को जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे के नीचे बन रही सुरंग का नाम ‘अटल सुरंग’ रखेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मंत्रिमंडल की मंगलवार को यहां हुई बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री वाजपेयी की जयंती पर लखनऊ में लोक भवन के पास उनकी कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस दौरान श्री मोदी के साथ मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी का लखनऊ से गहरा संबंध रहा है और वह लखनऊ से लोकसभा के लिए भी चुने गये थे।
उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी की जयंती पर रोहतांग दर्रे के नीचे बन रही अत्यधिक रणनीतिक महत्व की सुरंग का नामकरण भी पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर ‘अटल सुरंग’ करने का मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस सुरंग का नाम कल से ही अटल सुरंग हो जाएगा। सुरंग का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक इस पर करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है।


