सीसीटीवी कैमरों पर अब जिम्मेदारी तय करेगी सरकार
दिल्ली विधानसभा में कल गैर सरकारी सदस्य दिवस होने पर कई विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों ने संकल्प प्रस्तुत किए वहीं प्रश्नकाल और शून्यकाल में जनहित के मुद्दों को उठाया

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में कल गैर सरकारी सदस्य दिवस होने पर कई विपक्ष और सत्तापक्ष के विधायकों ने संकल्प प्रस्तुत किए वहीं प्रश्नकाल और शून्यकाल में जनहित के मुद्दों को उठाया। सदन में राजधानी में सीसीटीवी कैमरों को लगाने में हुई देरी की बाबत लगाए प्रश्न के पूरक प्रश्न पर भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा याद दिलाया कि सरकार ने सीसीटीवी कैमरों को लगाने की बाबत जिम्मेदारी दिल्ली संवाद आयोग को सौंपी थी।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसकी जिम्मेदारी को तय करने के लिए सदन को बताया कि वे पूरे विवरण को बाद में सदन पटल पर रखेंगे। प्रश्नकाल में आप विधायक रघुवीर शौकीन ने अपने सवाल के गलत जवाब का जब उल्लेख किया तो उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चूक को ठीक करेंगे। वहीं श्रम मंत्री गोपाल राय ने चौधरी फतेह सिंह के प्रश्न पर बताया कि नालों के आसपास स्ट्रीट लाइट लगाने का फैसला रख रखाव की नीति बनाने के बाद लिया जाएगा।
आरकेपुरम से आम आदमी पार्टी की विधायक प्रोमिला टोकस के सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली के डीएमए एसडीएमए सब रजिस्ट्रार के 14 कार्यालय में से सात का नवीनीकरण, आधुनिकीकरण किया जा चुका है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में बच्चों व शिक्षकों का अनुपात 40 पर एक है। उत्तरी निगम में यह 41 बच्चों पर एक शिक्षक है।
निजी स्कूल में यह अनुपात 60 बच्चों पर दो शिक्षक और 61 से 90 बच्चों पर दो शिक्षकों की नियुक्ति का अनुपात है। विद्यार्थी शिक्षक का अनुपात, यूडीआईएसई डाटाबेस के अनुसार दिल्ली सरकार के स्कूलों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक है और निगम में 38 बच्चों का है। आप विधायक पंकज पुष्कर ने बच्चों की संख्या अधिक होने का मामला उठाया तो शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि यदि शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात को शिक्षा के अधिकार तहत अनुपालना करवाई जाएगी। एक अन्य प्रश्न के जवाब में मनीष सिसोदिया ने बताया कि तीन वर्षों में 296 शिक्षकों को विदेश भेजा गया। दिल्ली में कुल 33525 शिक्षक हैं और 20 हजार अतिथि शिक्षक हैं।
उन्होने इस प्रश्न के जवाब में बताया कि आठ हजार कमरे तीन साल में बनाए जा रहे हैं इसमें 7394 का निर्माण पूरा हो चुका है। शून्यकाल में बदरपुर से आप विधायक एनडी शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर तंज कसा कि अमेरिका में आपका बेशक नाम हो रहा हो लेकिन बदरपुर में बाकी है क्योंकि बदरपुर में जर्जर पुल जिसे ब्रिटिशकाल में बनाया था उससे हजारों लोग निकलते हैं इस पर किसी हादसे से पहले यहां दूसरा पुल बना दिया जाए। इस पर सत्येंद्र जैन ने भरोसा दिलाया कि वे उत्तर प्रदेश के बाढ़ एवं सिंचाई विभाग से बातचीत करेंगे।
भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि पंजाब चुनाव से ठीक पहले सरकार ने पंजाबी शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की थी लेकिन आज तक यह नियुक्तियां नहीं की गईं। श्री सिरसा ने आप सरकार से आग्रह किया कि पंजाब चुनाव के बाद सरकार 686 पंजाबी शिक्षकों की नियुक्ति करे। इसके अलावा पंजाबी अकादमी द्वारा वर्ष 2014-2015 में घोषित सम्मान प्रदान किए जाएं। सिरसा ने आप सरकार से आग्रह किया कि 2017 तक के सम्मान भी पंजाबी अकादमी द्वारा घोषित किए जाएं।


