सरकार किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य देगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य देने के साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य के उपाय भी कर रही है

सांपला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य देने के साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य के उपाय भी कर रही है।
पीएम मोदी ने यहां जाने-माने किसान नेता दीनबंधु छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण तथा सोनीपत में रेल डिब्बा मरम्मत कारखाने का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को उनकी उपज की लागत से 50 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है।
हरियाणा के गांव और किसान की आय बढ़े ये तो सुनिश्चित किया ही जा रहा है, साथ में उसकी ये आय बीमारी से निपटने में ही ना लग जाए, इसका भी प्रबंध किया जा रहा है: पीएम @narendramodi https://t.co/QgbmaSR7DD #HaryanaWithModi pic.twitter.com/k0aZDo6LPb
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
हमारी सरकार ने भी PM-AASHA शुरु किया है। इसके तहत सरकार ने ये प्रबंध किया है कि अगर किसान को समर्थन मूल्य से कम कीमत बाज़ार में मिल रही है तो राज्य सरकार भरपाई कर सकें: पीएम @narendramodi https://t.co/QgbmaSR7DD #HaryanaWithModi
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 200 रुपये की वृद्धि कर इसे 1750 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। मक्का के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 275 रुपये, सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 1300 रुपये, बाजरे के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 525 रुपये प्रति क्विंटल वृद्धि की गयी है।
भाखड़ा बांध की असली सोच चौधरी साहब की ही थी। इस बाँध का पंजाब-हरियाणा-राजस्थान के लोगों को, किसानों को, जो लाभ आज भी मिल रहा है, वो हम सभी देख रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
सोचिए, कितना बड़ा विजन था उनका, कितनी दूरदृष्टि थी उनकी: पीएम @narendramodi https://t.co/QgbmaSR7DD #HaryanaWithModi
छोटू राम जी की इसी दूर-दृष्टि को देखते हुए चक्रवर्ती राजगोपालाचारी जी ने कहा था कि “चौधरी छोटू राम जी न सिर्फ ऊँचे लक्ष्य तय करना जानते हैं बल्कि उन लक्ष्यों को हासिल कैसे किया जाए इसका मार्ग भी उन्हें अच्छी तरह पता था”: पीएम @narendramodi https://t.co/QgbmaSR7DD #HaryanaWithModi pic.twitter.com/gjlfstHmZd
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को साहूकारों से मुक्त कराने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत की गयी है। इससे किसानों काे घर पर ही बैंकिंग सेवा मिलेगी। किसानों को भरपूर पैदावार मिले इसके लिए उच्च गुणवत्ता के बीज और उर्वरक की उपलब्धता के साथ सिंचाई सुविधाओं का निरन्तर विस्तार किया जा रहा है।
ये कारखाना सिर्फ सोनीपत ही नहीं, बल्कि हरियाणा के औद्योगिक विकास को बढ़ाने में मदद करेगा। कोच की मरम्मत के लिए जो भी सामान की आवश्यकता होगी, उसकी पूर्ति से यहां के छोटे उद्यमियों को भी बड़ा लाभ होगा: पीएम @narendramodi https://t.co/QgbmaSR7DD #HaryanaWithModi
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
इस रेल कोच फैक्ट्री में हर साल पैसेंजर ट्रेन के ढाई सौ डिब्बों की मरम्मत और उन्हें आधुनिक बनाने का काम किया जाएगा। इस कोच फैक्ट्री के बनने के बाद यात्री डिब्बों के रखरखाव के लिए डिब्बों को अब दूर की फैक्ट्रियों में भेजने की मजबूरी समाप्त हो जाएगी: पीएम मोदी #HaryanaWithModi pic.twitter.com/OggcngWJ2c
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
उन्होंने कृषि, खेल और सेना में हरियाणा के महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि इससे न केवल देश बल्कि विदेशों में भी हरियाणा का मान-सम्मान बढ़ रहा है।
हमारे देश में समय-समय पर ऐसी महान विभूतियां जन्म लेती रही हैं, जो अपना पूरा जीवनकाल सिर्फ और सिर्फ समाज की सेवा और देश को दिशा दिखाने में समर्पित कर देती हैं: पीएम @narendramodi https://t.co/QgbmaSR7DD #HaryanaWithModi pic.twitter.com/EeOV8pG1H7
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018


