कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलायेगी सरकार
सरकार सर्दी के मौसम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर गुरूवार से व्यापक जागरूकता अभियान चलायेगी।

नयी दिल्ली । सरकार सर्दी के मौसम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सार्वजनिक स्थानों पर गुरूवार से व्यापक जागरूकता अभियान चलायेगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में यहां हुई बैठक में सर्दी के मौसम के मद्देनजर कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश भर में जागरूकता अभियान चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि अभी कोरोना वायरस के संक्रमण के उपचार के लिए कोई वैक्सीन तैयार नहीं की जा सकी है और न ही इसके उपचार के लिए कोई अन्य प्रभावी दवा है इसलिए इसकी रोकथाम का का सबसे उत्तम उपाय बचाव ही है। इसके तहत लोगों से मास्क का इस्तेमाल करने, सामाजिक दूरी बनाये रखने और हाथ धोने के त्रिसूत्री मंत्र को अपनाने की अपील की जायेगी।
श्री जावड़ेकर ने कहा कि गुरूवार से शुरू किये जा रहे इस जनांदोलन तथा जागरूकता अभियान के तहत हवाई अड्डों, बाजारों, स्कूलों, कालेजों, मेट्रो स्टेशनों , सार्वजनिक कार्यालयों आदि पर बैनर , पोस्टर और स्टीकर लगाये जायेंगे। इनमें कोरोना से बचाव के इन तीनों मंत्रों का इस्तेमाल करने पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि साथ ही सोशल मीडिया पर भी अलग से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार और लोगों के सामूहिक प्रयासों से भारत कोरोना संक्रमण के मामले में अन्य देशों की तुलना में अपेक्षाकृत रूप से अच्छी स्थिति में है। देश में कोरोना के कारण मृत्यु दर सबसे कम है और लोगों के स्वस्थ होने की रद भी बहुत अच्छी है। सरकार का मानना है कि ये तीन मंत्र अपनाकर हमें इस स्थिति को बनाये रखना है तथा इसे और मजबूत बनाना है।


