सरकारी स्कूलों की बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क सरकार भरेगी: केजरीवाल
राजधानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क दिल्ली सरकार भरेगी।

नयी दिल्ली। राजधानी के सरकारी स्कूलों के छात्रों की बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क दिल्ली सरकार भरेगी।
यह फैसला आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया ।
केजरीवाल ने इस संबंध में कहा,“ नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) और दिल्ली छावनी क्षेत्र के सरकारी स्कूल भी इस निर्णय के दायरे में रहेंगे ।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के छात्रों के बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का विश्लेषण किया गया है जिसमें पाया गया कि गणित और विग्यान के अलावा अन्य विषयों में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों की संख्या अधिक रही है । गणित और विग्यान विषयों का परिणाम घटा है। गणित में 75 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले छात्रों की संख्या कम है।
मुख्यमंत्री ने कहा,“ सरकार ने स्कूलों में अतिरिक्त कोचिंग कक्षाएं लगाने का फैसला किया है जिससे अन्य विषयों के साथ इन दोनों विषयों का परिणाम भी लाया जा सके। अतिरिक्त कोचिंग कक्षाएं उन छात्रों के लिए भी लगाई जायेंगी जिनकी कम्पार्टमेंट आई है अथवा जो बोर्ड परीक्षाओं से भागते हैं ।”


