Begin typing your search above and press return to search.
महिला आरक्षण विधेयक जल्द पारित करे सरकार : सोनिया गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिशिचत करने के लिए संसद में जल्द से जल्द विधेयक पारित कराने की मांग की है
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिशिचत करने के लिए संसद में जल्द से जल्द विधेयक पारित कराने की मांग की है।
प्रधानमंत्री को कल लिखे एक पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि आप को ज्ञात हो कि राज्यसभा ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का विधेयक नौ मार्च 2010 को ही पारित कर दिया है, किंतु इसके बाद से यह लोकसभा में किसी न किसी कारण से लंबित है।
पत्र में श्रीमती गांधी ने लिखा है कि मेरा आपसे अनुरोध है कि लोकसभा में आपकी पार्टी को बहुमत प्राप्त है और आप इसका फायदा उठाते हुए विधेयक को जल्द पारित करायें।
उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस इस विधेयक को पारित कराने के लिए पूरा सहयोग करेगी। यह विधेयक महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा
Next Story


