श्रमिक विहार के लोगों को मालिकाना हक दे सरकार : नागर
तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 के अंतर्गत आने वाले श्रमिक विहार में कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों को उजाड़ने का काम किया है

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 के अंतर्गत आने वाले श्रमिक विहार में कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों को उजाड़ने का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने गरीबों को बसाया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गरीब लोगों के लिए श्रमिक विहार बनाकर यहां लोगों को 30, 36 व 60-60 वर्ग गज के प्लाट अलाट किए थे, लेकिन आज भजापा के साढे तीन साल के शासनकाल में उन्हें मालिकाना हक तक नहीं दिया गया है, जो भाजपा की गरीब विरोधी सोच को दर्शाता है।
उन्होंने मंच से ऐलान किया कि या तो भाजपाई फरवरी माह से पूर्व श्रमिक विहार के लोगों को मालिकाना हक दे दें, अन्यथा वह हरियाणा विधानसभा के सत्र में सरकार की ईट से ईट बजा देंगे और मुख्यमंत्री से पूछेंगे कि चुनाव पूर्व इस इलाके के लोगों से किए गए वायदों को आखिर क्यों पूरा नहीं किया गया, जबकि यह इलाका केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के संसदीय क्षेत्र व उनके सुपुत्र और नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर के वार्ड में लगता है। अगर वह अपने वार्ड में भी लोगों के समक्ष किए वायदे को पूरा नहीं कर पाए तो बाहरी इलाकों की हालत तो स्वत: ही पता लग जाएगी।
उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली कलम से श्रमिक विहार के लोगों को मालिकाना हक देने के साथ-साथ यहां सेक्टरों की तर्ज पर विकास कार्य को तरजीह दी जाएगी। नागर आज अपने 'चलो तिगांव की कालोनियों की ओरÓ अभियान के तहत रविवार को श्रमिक विहार में आयोजित जनसभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।


