लॉक डाउन में सरकारी अध्यापक संदिग्ध हालात में लापता
राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉक डाउन के दौरान एक सरकारी अध्यापक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर लागू लॉक डाउन के दौरान एक सरकारी अध्यापक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है।
टिब्बी थाना में इस संबंध में अध्यापक के एक रिश्तेदार ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सिलवाला खुर्द गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक जयविंदरसिंह मेघवाल विगत 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान गायब हो गया। जयविंदर सिंह चुरू जिले के सिद्धमुख थाना क्षेत्र का निवासी है। उसके रिश्ते में लगते भाई विकास ने पुलिस को बताया कि मोबाइल फोन पर कई बार संपर्क करने पर भी जयविंदर से जब बात नहीं हुई तो वह 22 मार्च को सिलवाला खुर्द आया। जयविंदर गांव में किराए के एक कमरे में अकेला रहता था। उसका मोबाइल फोन कमरे में ही पड़ा मिला। वह उसी दिन से लापता है।
पुलिस के अनुसार पिछले एक सप्ताह से जयविंद्र सिंह की तलाश की जा रही है लेकिन उसका अब तक सुराग नहीं मिला है। पुलिस जयविंदर के मोबाइल फोन की कॉल हिस्ट्री को खंगाल रही है।


