कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी घोटालों से ध्यान भटकाने की सरकार की रणनीति: कांग्रेस
कांग्रेस ने उसके वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी को मोदी सरकार के रोज उजागर हो रहे भ्रष्टाचार और घोटालों की ओर से ध्यान भटकाने की रणनीति करार दिया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उसके वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी को मोदी सरकार के रोज उजागर हो रहे भ्रष्टाचार और घोटालों की ओर से ध्यान भटकाने की रणनीति करार दिया है।
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि यह गिरफ्तारी नीरव मोदी, मेहुल चोकसी,डीडी ज्वेलर और रोटोमैक जैसे नित नये उजागर हो रहे घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की ओर से जनता का ध्यान भटकाने की बड़ी चाल है।
Congress will not be deterred by unleashing of vendetta against P.Chidambaram & his family, we will continue to bring out the truth: Randeep Surjewala, Congress on Karti Chidambaram being taken in custody by CBI pic.twitter.com/59EwyQdLHU
— ANI (@ANI) February 28, 2018
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पी चिदंबरम के खिलाफ बदले की भावना से कितनी भी कार्रवाई करती रहे , लेकिन वह कांग्रेस को जनता के सामने सच लाने से रोक नहीं सकेगी।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कार्ती को चेन्नई से गिरफ्तार किया है।


