Begin typing your search above and press return to search.
मोदी सरकार राममंदिर पर अध्यादेश लाने की धमकी देना बंद करे: ओवैसी
ओवैसी ने कहा हर बार सरकार अध्यादेश लाने की धमकी देती है, वे कब तक लोगों को बेवकूफ बनायेंगे

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को चुनौती दी कि वह राम मंदिर पर अध्यादेश लाकर दिखाये।
सोमवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले की सुनवायी जनवरी 2019 तक के लिए टाल जाने के बाद हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा, “केंद्र सरकार राममंदिर पर अध्यादेश लाकर दिखाये। सरकार ऐसा करे तो सही।
ओवैसी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का निर्णय सभी को स्वीकार करना होगा।
उन्होंने कहा, “मैं मोदी सरकार को अध्यादेश लाने की चुनौती देता हूं। देश संविधान से चलता है। आप सत्ता मैं हैं, मैं आपको अध्यादेश लाने की चुनौती देता हूं।”
Next Story


