किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा को गंभीरता से ले सरकार: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है तथा केन्द्र सरकार से इसे गंभीरता से लेने की मांग की है ।
1. देश की राजधानी दिल्ली में कल गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह कतई भी नहीं होना चाहिए था। यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण तथा केन्द्र की सरकार को भी इसे अति-गंभीरता से ज़रूर लेना चाहिए। 1/2
बसपा अध्यक्ष ने कल की घटना को लेकर आज दो ट्वीट किये । उन्होंनें कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में कल किसानों की ट्रैक्टर रैली में कल जो कुछ हुआ वह कतई नहीं होना चाहिये था ।यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है । केन्द्र सरकार को इसे अति गंभीरता से लेना चाहिये ।
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि बसपा यह मांग करती है कि केंद्र सरकार किसानों की मांग मान ले ताकि भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो ।
2. साथ ही, बी.एस.पी. की केन्द्र सरकार से पुनः यह अपील है कि वह तीनों कृषि कानूनों को अविलम्ब वापिस लेकर किसानों के लम्बे अरसे से चल रहे आन्दोलन को खत्म करे ताकि आगे फिर से ऐसी कोई अनहोनी घटना कहीं भी न हो सके। 2/2


