गंभीर आर्थिक संकट झेल रही जनता पर सरकार जजिया कर वापस ले :सैलजा
हरियाणा कांग्रेस की प्रधान कुमारी शैलजा तथा कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण गंभीर आर्थिक संकट झेल रही प्रदेश की जनता पर खट्टर सरकार ‘जजिया कर’ लगाना बंद करे।

चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस की प्रधान कुमारी शैलजा तथा कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण गंभीर आर्थिक संकट झेल रही प्रदेश की जनता पर खट्टर सरकार ‘जजिया कर’ लगाना बंद करे।
दोनों नेताओं ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कल शाम के अंधेरे में खट्टर सरकर ने प्रदेश के 2.5 करोड़ लोगों से जबरन वसूली का एक नया काला अध्याय लिख डाला। पूरी दुनिया में सरकारें अच्छी नीति व नीयत से लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही हैं लेकिन खट्टर सरकार कोरोना महामारी व आर्थिक संकट के इस काल में टैक्स पर टैक्स लगा खजाना भरने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल-डीज़ल पर लगाया गया अनाप शनाप टैक्स, फल और सब्जी पर लगाई गई मार्केट फीस तथा एचआरडीएफ टैक्स तथा आम जनमानस की कमर तोड़ते हुए बस किराए में वृद्धि करना सरकार की निर्दयता, निकम्मेपन व अहंकार का जीता जागता सबूत है। आर्थिक संकट की इस घड़ी में जख्मों पर मरहम लगाने की बजाय भाजपा-जजपा सरकार जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है ।
ज्ञातव्य है कि जब कांग्रेस ने 2014 में सरकार छोड़ी, तो पेट्रोल पर वैट 21 प्रतिशत था जो अब बढ़कर 26.25 प्रतिशत हो जाएगा। डीज़ल पर वैट 9.24 प्रतिशत था, जो अब बढ़कर 17.22 प्रतिशत हो जाएगा।
मुनाफा मोदी व खट्टर सरकारें मिलकर कमा रही हैं तथा राज्य का किसान-दुकानदार-नौकरीपेशा व्यक्ति-गरीब पिस रहा है। केवल बस किराया बढ़ाकर हरियाणा की जनता से 170 करोड़ अतिरिक्त वसूले जाएंगे।


