वापस लेने वाले निर्णय नहीं करे सरकार: मायावती
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि सरकार को ऐसे निर्णय नहीं लेने चाहिए जिन्हें बाद में वापस लेना पड़े

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि सरकार को ऐसे निर्णय नहीं लेने चाहिए जिन्हें बाद में वापस लेना पड़े।
सुश्री मायावती ने कापोर्रेट कर घटाने के सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “ केन्द्र सरकार कार्पोरेट टैक्स में आज की गयी कटौती को ऐतिहासिक बता रही है जिससे देश की आर्थिक मंदी और तंगी दूर होगी।
केन्द्र सरकार कार्पोरेट टैक्स में आज की गयी कटौती को ऐतिहासिक बता रही है जिससे देश की आर्थिक मंदी व तंगी दूर होगी। काश ऐसा ही हो और लोगों की रोजी-रोटी पर आया गंभीर संकट समाप्त हो जाए। लेकिन मूल प्रश्न यह है कि ऐसा कदम पहले क्यों उठाया जिसे अब वापस लेना पड़ रहा है?
— Mayawati (@Mayawati) September 20, 2019
काश ऐसा ही हो और लोगों की रोजी-रोटी पर आया गंभीर संकट समाप्त हो जाए लेकिन मूल प्रश्न यह है कि ऐसा कदम पहले क्यों उठाया जिसे अब वापस लेना पड़ रहा है?”


