कैंसर की रोकथाम के लिए सरकार कृतसंकल्प : हर्षवर्धन
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि कैंसर की रोकथाम और इसके सस्ते इलाज के लिए इस क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों के साथ मिलकर अनुसंधान किया जा रहा है

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि कैंसर की रोकथाम और इसके सस्ते इलाज के लिए इस क्षेत्र में दुनिया के अग्रणी देशों के साथ मिलकर अनुसंधान किया जा रहा है ।
डा हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कैंसर पर अल्पकालिक चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार कैंसर की रोकथाम और सस्ते उपचार के लिए अस्पतालों के निर्माण , आधारभूत सुविधाओं के विस्तार , मानव संसाधन और जांच उपकरणों की उपलब्धता को लेकर कृतसंकल्प है । उन्होंने कहा कि 60 से 70 प्रतिशत कैंसर को समय पर उपचार , जीवन शैली में बदलाव , खानपान की आदतों , नियमित स्वास्थ्य जांच और जागरुकता से रोका जा सकता है । कैंसर की रोकथाम के लिए बायो टेक्नोलाजी , बायोमार्कर और नैनों मेडिसिन पर भी अनुसंधान किया जा रहा है । इसके अलावा 40 देशों ने कैंसर पर शोध के लिए एक संस्थान स्थापित किया है ।
उन्होंने कहा कि पिछले साल देश के 200 जिलों में 6़ 79 करोड़ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था जिसमें अधिक संख्या में ओरल कैसर और स्तन कैसर का पता चला । देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति एक लाख में 40 से 50 , अर्ध शहरी क्षेत्र में 60 से 70 तथा शहरी क्षेत्र में 90 से 100 लोगों में कैंसर के लक्षण पाये गये हैं ।
देश के 482 केन्द्रों में कैंसर का उपचार किया जा रहा है । इस बीमारी की विशेष चिकित्सा के लिए आठ नये संस्थान बन कर तैयार हो गये हैं और उनमें उपचार शुरु हो गया है । भुवनेश्वर और बिहार के मुजफ्फरपुर में दो नये संस्थानों का निर्माण किया जा रहा है । कैंसर के उपचार के लिए 695 टेलीथरेपी , 201 कोबाल्ट , टेमोथरेपी , गामानाइक जैसी आधुनिक मशीनों को लगाया गया है ।


