सरकार की नीतियों ने अर्थव्यवस्था को बेपटरी कर दिया: कांग्रेस
डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट आज नए स्तर 72 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंचने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट आज नए स्तर 72 रुपये प्रति डॉलर तक पहुंचने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की नीतियों ने अर्थव्यवस्था को बेपटरी कर दिया है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "गिरते रुपये ने डॉलर के खिलाफ 72 का आंकड़ा पार कर लिया है। राजकोषीय घाटा बढ़ेगा और महंगाई बढ़ने से लोगों में भय पैदा होगा।"
लुढ़कता रुपया,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 6, 2018
पहुँचा ₹72 पार,
वित्तीय धाटा बढ़ेगा,
महँगाई ने मचाया हाहाकार।
जो 2014 में गला फाड़ कर ₹ पर भाषण देते थे,
वो मौन होकर बैठे हैं,
वित्त मंत्री से सवाल पूछो,
तो अंतराष्ट्रीय कारणों की दुहाई देतें है,
सच्चाई-
भाजपाई नीतियों से ₹ गिरा बार-बार,
अर्थव्यवस्था बँटाधार! pic.twitter.com/3Pxc2ocg1B
उन्होंने कहा, "भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की नीतियों के कारण रुपया लगातार गिर रहा है और अर्थव्यवस्था डांवाडोल है।"


