तिब्बत क्षेत्र में चीन की गतिविधियों पर असली तस्वीर बताए सरकार: कांग्रेस
कांग्रेस ने डोकलाम विवाद के बाद सीमा पर चीनी सेना की लगातार बढ रही गतिविधियों का हवाला देते हुए देश की सुरक्षा को लेकर आज चिंता जाहिर की और कहा कि सरकार को वहां की वास्तविक स्थिति से देश को अवगत करान

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने डोकलाम विवाद के बाद सीमा पर चीनी सेना की लगातार बढ रही गतिविधियों का हवाला देते हुए देश की सुरक्षा को लेकर आज चिंता जाहिर की और कहा कि सरकार को वहां की वास्तविक स्थिति से देश को अवगत कराना चाहिए।
कांग्रेस ने अपने ट्वीटर पेज पर सरकार से सवाल करते हुए कहा “डोकलाम के बाद चीन की उकसावे की गतिविधि बंद नहीं हुई है। तिब्बत क्षेत्र में उसकी सैन्य गतिविधि लगातार बढ रही है। सरकार इस मामले में इनकार क्यों कर रही है। मोदी सरकार असली तस्वीर देश के समक्ष क्यों नहीं रख रही है। क्या हमारा राष्ट्र सुरक्षित है।”
Chinese provocation doesn't end with Doklam. Chinese are upping the ante in Tibet as well. Why is the Govt in denial over the issue? Why doesn't Modi Govt reveal the true picture to the nation? Is our country safe? #Dhokalam pic.twitter.com/jlTLO8qdJX
— Congress (@INCIndia) February 5, 2018
पार्टी ने चीनी सेना की गतिविधियों का रंगीन अक्षरों में विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए उल्लेख किया“चीनी सेना का प्रशिक्षण और एअर डिफेंस हाई अलर्ट पर है। चीनी वायु सेना की तैनाती सिक्किम क्षेत्र तक पहुंच गयी है। जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें तथा ड्रोन भी तैनात किये गये हैं।”
Chinese deployment in Tibet is increasing at an alarming rate. The Chinese now have an all-weather air deployment in Tibet. This is a huge departure from the past. Has Modi Govt totally failed in containing China? Where is the 'lal aankh' PM Modi had promised? #Dhokalam pic.twitter.com/R7jk8G7Ljg
— Congress (@INCIndia) February 5, 2018
तिब्बत में बड़े पैमाने पर चीनी सेना की गतिविधि के मद्देनजर देश की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए पार्टी ने कहा “तिब्बत में चीनी सेना बड़े स्तर पर अपनी गतिविधि चला रही है। पिछले तीन सप्ताह के दौरान भारतीय सीमा के नजदीक 51 लडाकू जेट विमान तैनात किए गए हैं। एक साल के दौरान वहां चीनी सेना के लड़ाकू साजो सामान की तैनाती 20 प्रतिशत तक बढी है।”


