समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध कर्नाटक सरकार: येदियुरप्पा
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज कहा कि उनकी सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यकों समेत समाज के सभी वर्गों के कल्याण के वास्ते काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आज कहा कि उनकी सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति और अल्पसंख्यकों समेत समाज के सभी वर्गों के कल्याण के वास्ते काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
येदियुरप्पा यहां मानेक शॉ परेड मैदान पर 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी सरकार आने वाले दिनों में अधिक रोजगार सृजन, कौशल विकास, कृषि क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग पर जोर, पर्यटन क्षेत्र और राज्य में संचालित स्कूलों के विकास तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर जोर देगी।
कर्नाटक को इलेक्ट्रानिक, संचार और प्रौद्याेगिकी के विकास को लेकर देश का अग्रणी राज्य बताते हुए उन्हाेंने कहा कि राजधानी बेंगलुरु को विश्व के सिलिकॉन वैली कैलिफोर्निया की तरह विकसित किया जायेगा। उन्हाेंने कृषि क्षेत्र में विकास के लिए राज्य सरकार की पहल का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों को उनकी उपज का बेहतर पारिश्रमिक मूल्य निश्चित रूप से उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की किसान सम्मान योजना की तर्ज पर राज्य सरकार पहले ही किसानों के बैंक खातों में अतिरिक्त दो-दो हजार रुपये जमा कर चुकी है।


