भारत सरकार शहरी कार्य के संयुक्त सचिव ने किया स्वच्छता सखियों का सम्मान
दिल्ली के संयुक्त सचिव व्हीके जिंदल कि आतिथ्य मेें नवागांव ट्रेंचिग ग्राऊण्ड में नगर निगम द्वारा स्वच्छता सखियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया

राजनांदगांव । भारत सरकार आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त सचिव व्हीके जिंदल कि आतिथ्य मेें नवागांव ट्रेंचिग ग्राऊण्ड में नगर निगम द्वारा स्वच्छता सखियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर छग नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव रोहित यादव,भारत सरकार के शहरी कार्य मंत्रालय के एडवाईजर रोहित कक्कड,नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक निरंजनदास,कलेक्टर भीम सिंह सहित निगम अध्यक्ष शिव वर्मा,स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य बलवंत साव, वार्ड की पार्षद करूणा राजपूत, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मनोज लोढा, देवशरण सेन, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा,पार्षद टोकेश्वर ध्रुव, जमूना साहू, सुनीता साहू, नगर निगम रायपुर के अपर आयुक्त अविनाश भाई विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आयुक्त अश्वनी देवांगन, कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी एवं स्वच्छता सखियोंं द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा स्वच्छता सखियों का स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया।


