कोरोना मतृकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये दे हरियाणा सरकार: भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रदेश सरकार से कोरोना मतृकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रदेश सरकार से कोरोना मतृकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग की।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यहां जारी बयान में कहा कि साथ ही कहा कि जिन परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं बचा है, उन्हें 5-5 हजार रुपये प्रति माह पेंशन और ऐसे परिवारों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मृतकों के सरकारी आंकड़ों और असल में हुई मौत के ‘बड़े‘ अंतर का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण करवाने की मांग की ताकि सहायता हर पीड़ित परिवार तक पहुंच सके।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार व्यापक सर्वेक्षण करवाएगी, सही आंकड़े जुटाएगी तो ही भविष्य में कोरोना से लड़ पाएगी क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की तीसरी लहर आनी बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि आंकड़े सरकारी वेबसाईट पर डालकर सार्वजनिक करने चाहिएं।
कांग्रेस नेता ने कोरोना योद्धाओं (मेडिकल, पारा मेडिकल स्टाफ व सफाईकर्मियों) के लिए प्रोत्साहन राशि व एक-एक करोड़ रुपये की विशेष बीमा योजना व आंगनवाड़ीकर्मियों, आशा वर्कर, डिपो होल्डर, पुलिस, रोडवेेज कर्मियों व मीडियाकर्मियों के लिए 50 लाख तक की बीमा योजना के ऐलान की मांग भी की।


