रजिस्ट्री हुई जमीनों पर बिजली कनेक्शन न देना शासन की मनमानी : वृंदा करात
सेक्टर 16 स्थित बिजली विभाग के मुख्यालय पर चल रहे ग्रामिण विकास समिति के धरना प्रदर्शन में गुरूवार को पूर्व सांसद और माकपा नेता वृंदा करात भी पहुंची।

नोएडा। सेक्टर 16 स्थित बिजली विभाग के मुख्यालय पर चल रहे ग्रामिण विकास समिति के धरना प्रदर्शन में गुरूवार को पूर्व सांसद और माकपा नेता वृंदा करात भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन और शासन पर दोहरी निती के तहत विकास का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग गरीबों के साथ मनमानी कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की तरफ से डूब क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन न देना शासन और प्रशासन की मनमानी को दर्शाता है। अगर इन इलाकों में लोगों को बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया तो आनेवाले दिनों में माकपा प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी।
गुरूवार को सेक्टर 16 बिजली घर पर पहुंची माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि जब डूब क्षेत्रों में लोगों ने जमीन सरकारी तौर पर रजिस्ट्री कराई है तो वे अवैध कैसे हो सकते हैं। प्रशासन की तरफ से डूब क्षेत्रों की जमीनों को रजिस्ट्री के लिए वैध और बिजली कनेक्शन के लिए अवैध करार देना खुद में सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। उन्होंने कहा कि डूब क्षेत्र में रहनेवाले लोगों ने वोट लेकर सांसद और विधायक चुना अब जब नागरिक सुविधाएं देने की मांग की जा रही है तो लोग इनकी मांगों को नजरंदाज कर रहे हैं। उन्होंने अक्षरधाम व कई उदाहरण दिए जो हिन्डन, यमुना में डूब क्षेत्र में बनी इमारतों का जिक्र किया और कहा कि अमीरों के लिए अलग कानून और गरीबों के लिए अलग कानून यह नहीं चलेगा।
प्रदर्शन के दौरान उन्होंने विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के चीफ इन्जीनियर से फोन पर बातचीत भी की। इस दौरान एनसीआर राज्य सचिव कामरेड केएम तिवारी, पुष्पेन्द्र ग्रेवाल, मदन प्रसाद भीखू प्रसाद, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, गंगेश्वर दत्त शर्मा व अन्य मौजूद रहे।


