Top
Begin typing your search above and press return to search.

जरूरी हुआ तो लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है सरकार: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना के हाल में तेजी से बढ़े मामलों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है और अगर जरूरी हुआ तो वह लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है

जरूरी हुआ तो लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है सरकार: जयराम ठाकुर
X

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि कोरोना के हाल में तेजी से बढ़े मामलों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है और अगर जरूरी हुआ तो वह लॉकडाउन लगाने पर विचार कर सकती है।

जयराम ठाकुर ने आज यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा दौर फिर से लोगों को डराने लगा है। सरकार की स्थिति पर पूरी नजर रखे हुये है और पूरी सतर्कता बरत रही है। अगर जरूरी हुआ तो ही लॉकडाउन लगाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य में गत एक हफ्ते से कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य के चार जिलों, ऊना, कांगड़ा, सोलन और शिमला में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की बुधवार दोपहर आई रिपोर्ट में ऊना में आज अब तक 107 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जबकि 65 ठीक हुए जिससे राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1495 तक पहुंच गई हैं। वहीं इनमें से दो लोगों के दम तोड़ देने से राज्य में मरने वालों की संख्या 1014 हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कारोना संकमण के मामलों को लेकर सरकार जल्द स्थिति की समीक्षा करेगी और इसके बाद ही कोई फैसला लेगी। बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को नियमों और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों पर रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार कोई फैसला लेगी। निश्चित रूप से पड़ौसी राज्यों और देश में कोरोना के मामले बढ़े है और हिमाचल में भी मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के मंदिरों में श्रद्धालु आ रहे हैं एसओपी लागू होने से कठिनाई तो होगी लेकिन इनका पालन करना जरूरी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it