शासकीय शराब दुकान मुड़पार में, असामाजिक तत्वों पर हो कार्रवाई
बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड विद्यानगर तथा ग्राम नवलपुर के कुछ असामाजिक तत्व रात्रि के साथ-साथ दिन में भी एकत्रित रहते
बेमेतरा। मुख्यालय के समीप नगर पालिका के सरहदी ग्राम मुड़पार के पास शासकीय शराब भी में एकत्रित कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा प्रतिदिन सामूहिक रूप से आसपास के ग्रामों से आने-जाने वाले लोगों से योजनाबद्ध तरीके से मारपीट कर उनसे जबरन रूपयों की मांग करने तथा महिलाओं, बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर ग्राम मुड़पार, बिलई तथा नवलपुर के सैकड़ों लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उपद्रवी तत्वों के खिलाफ शीघ्र व सख्त कार्यवाही किये जाने का ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीणों ने सौपे ज्ञापन में बताया है कि शराब भी में बेमेतरा नगर पालिका के वार्ड विद्यानगर तथा ग्राम नवलपुर के कुछ असामाजिक तत्व रात्रि के साथ-साथ दिन में भी एकत्रित रहते है, जो आसपास के ग्रामों से गुजरने वाली महिलाओं तथा पढ़ने वाली स्कूली छात्राओं से अभद्र व्यवहार व अष्लील गाली-गलौज करते रहते है।
वहीं शराब दुकान के समीप इन्ही उपद्रवी तत्वों के द्वारा गुजरने वाले पुरूष राहगीरों को रोक कर उनसे शराब पीने जबरन पैसे की मांग करते है। उन्हेे शराब पीने पैसे नही देने पर वे सभी मिलकर राहगीरो से मारपीट करते हैं। इनके अमर्यादित व्यवहार की वजह से ग्रामीणो में दहषत व आक्रोष का माहौल बना हुआ है।
संबंधित ग्राम के सैकड़ो लोगों ने ट्रेक्टर व अन्य साधनो से सयुक्त जिला कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही की जावे ताकि राहगीरों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा व भय न रहे, ग्राम का माहौल भी उग्र न हो तथा ग्राम में अनहोनी व अप्रिय घटना न होने पाये। साथ ही ग्रामीणों ने कहा है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्यवाही नही किये जाने की स्थिति में ग्रामीणों को अपनी रक्षा करने स्वयं आगे आना होगा।


