सरकारी जमीन निजी लोगों के नाम, बसपा विधायक का बहिर्गमन
मध्यप्रदेश विधानसभा में आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक ऊषा चौधरी ने सतना जिले की रघुराजनगर तहसील क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी भूमि अनियमितताएं करके निजी लोगों के नाम करने का मामला उठाया।
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक ऊषा चौधरी ने सतना जिले की रघुराजनगर तहसील क्षेत्र में बेशकीमती सरकारी भूमि अनियमितताएं करके निजी लोगों के नाम करने का मामला उठाया और इस मसले पर सरकार के उत्तर पर असंतोष जताते हुए बहिर्गमन कर दिया।
चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान यह मामला उठाते हुए कहा कि लगभग 1600 एकड सरकारी भूमि का घोटाला किया गया है। सरकारी जमीन को निजी प्रभावी लोगों के नाम कर दिया गया है। शिकायत आने पर मात्र एक आरोपी की गिरफ्तारी हुयी है।
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक अन्य आरोपी ने अदालत से स्टे ले लिया है। इस वजह से उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। इसके अलावा संबंधित जमीन वापस सरकारी रिकार्ड में दर्ज हो गयी है।
मंत्री के जवाब के बावजूद विधायक श्रीमती चौधरी संतुष्ट नहीं दिखीं और उन्होंने असत्य जवाब देने का आरोप लगाते हुए बहिर्गमन कर दिया। इस दौरान उन्होंने एक आपत्तिजनक टिप्पणी भी की, जिसे अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा ने तत्काल कार्यवाही से विलोपित करा दिया।
प्रश्नकाल में ही राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कालू सिंह ठाकुर के पूरक प्रश्नों के उत्तर में घोषणा की कि मांडव आदिवासियों के स्वामित्व वाली कृषि भूमि आदि की खरीदी के मामले में अनियमितताओं की जांच करायी जाएगी। विधायक की मांग पर उन्होंने कहा कि जांच के दौरान वह भी उपस्थित रहेंगे।


