मध्यप्रदेश में मारे गए किसानों के परिवार में दी जाए सरकारी नौकरी: ऋषिपाल
पलवल में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.........
पलवल। पलवल में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश में मारे गए किसानों के परिवार वालों को सरकारी नौकरी और स्वामीनाथम रिपोर्ट को लागू कर पूरे देश के किसानों का कर्ज माफी की मांग करते हुए राष्टï्रपति के नाम पलवल उपमंडल अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा।
भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मांगपत्र के माध्यम से मांग की कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश के मंदसौर में मारे गए किसानो के परिवार में एक सदस्यों को सरकारी नौकरी, उनके माता पिता को पेंशन और किसानों की विधवाओं को पेंशन देने की मांग की। किसानों ने पलवल के उपमंडल अधिकारी एसके चहल को राष्टï्रपति के नाम एक मांग पत्र भी दिया।
किसानों ने अपने मांगपत्र में स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू कर पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ करने की भी मांग की। वहीं भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, प्रदेश सचिव ठाकुर भरतपाल, युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण शर्मा, होडल से तहसील अध्यक्ष कृष्ण पंडित, युवा जिला उपाध्यक्ष केशव शर्मा, दिनेश गंगालाल रावत, सोहनपाल, हंसराज सहित दर्जनभर किसान नेता मौजूद रहे। किसान ने नेताओं नेे कहा कि किसानों का टोल टैक्स भी माफ होना चाहिए। किसान आज पूरे देश में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।


