सरकार सीमाओं की रक्षा के लिए जरूरी उपाय कर रही: निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए आज कहा कि सरकार सीमाओं की रक्षा के लिए तमाम जरूरी उपाय कर रही है
वाराणसी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशवासियों को भरोसा दिलाते हुए आज कहा कि सरकार सीमाओं की रक्षा के लिए तमाम जरूरी उपाय कर रही है तथा सुरक्षा को लेकर किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह के बाद संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “ जम्मू-कश्मीर या डोकलाम, देश की किसी भी सीमा की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है तथा किसी भी नागरिक को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
” उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा के मुद्दे पर सरकार समय-समय पर समीक्षा और उसके अनुसार जरूरी कदम उठाती रहती है, लेकिन सुरक्षा कारणों से जरूरत पड़ने पर ही उसका खुलासा किया जाता है।
उन्होंने देशवासियों को सुरक्षा को भारोसा दिलाते हुए कहा कि सरकार के लिए जनता की सुरक्षा बेहद अहम है और वह इस मुद्दे पर किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं करती है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ऐतिहासिक स्वतंत्रता भवन में आयोजित भव्य समारोह में 10 छावनी परिषदों को “खुले में शौच मुक्त” “स्वच्छता” प्रमाण पत्र सौंपने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने समाज के रह वर्ग को स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील की।


