Top
Begin typing your search above and press return to search.

सरकार जनता के हर सुख-दुख में पूरी ताकत के साथ खड़ी: रमन

बुधवार को मुख्यमंत्री का विकास यात्रा राजिम विधानसभा के ग्राम कोपरा पहुंची

सरकार जनता के हर सुख-दुख में पूरी ताकत के साथ खड़ी: रमन
X

राजिम। बुधवार को मुख्यमंत्री का विकास यात्रा राजिम विधानसभा के ग्राम कोपरा पहुंची। जहां मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के हर सुख-दुख में पूरी ताकत के साथ खड़ी है। राज्य सरकार जनता की स्वास्थ्य, शिक्षा, खेती-किसानी सहित तमाम जरूरतों को पूरा करेगी। मुख्यमंत्री डॉ सिंह ने 10 हजार आबादी वाले ग्राम पंचायतों को पहले ही नगर पंचायत बनाने प्रस्तावित कर दिया है।

आने वाले समय में कोपरा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाया जाएगा। समारोह में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, सांसद चंदूलाल साहू, विधायक संतोष उपाध्याय, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष चंद्रषेखर साहू एवं जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। वहीं उन्होंने कोपरा की यूपीएससी में चयनित अंकिता शर्मा, कक्षा 10वी में प्रदेश में पांचवा स्थान पाने वाले भास्कर यादव तथा कोपरा में प्रभात भजन के 75 वर्ष पूरे होने की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला योजना में 35 लाख परिवार को जोड़कर चूल्हे के धुएं से राहत दिलाई। साथ ही प्रत्येक घर में बिजली पानी की व्यवस्था कर अंधेरा व पेयजल की समस्या से मुक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा के दौरान पूरे राज्य में 30 हजार करोड़ रुपए से भी ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है। लोगों से नजदीक से मुलाकात के साथ-साथ किसानों को एक हजार 700 करोड़ रुपए का बोनस भी बांट रहे है। तीन सौ रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से उन्हें बोनस दिया जा रहा है। तेन्दूपत्ता संग्राहकों को भी इस दौरान लगभग 700 करोड़ रुपए के बोनस वितरित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने संग्राहकों का तेन्दूपत्ता तोड़ाई दर को वर्ष 2004 के संग्रहण दर 450 रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर 2500 रूपए प्रति मानक बोरा कर दिया है। तेन्दूपत्ता तोड़ाई के दौरान होने वाली मुश्किलों को कम करने के लिए उन्हें चरणपादुका और साड़ी प्रदान करने के साथ ही उनके बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान कर रहे है।

मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण के लिए प्रभावी योजनाएं बनाई। अनुसूचित जाति-जनजाति प्राधिकरणों के माध्यम से विकास कार्य कराया। श्रम वीरों के लिए भी योजनाएं बनाकर उन्हें प्रभावी ढंग से लागू किया गया। आने वाले समय में हम योजनाओं का और विस्तार करेंगे। इसी सिलसिले में संचार क्रान्ति योजना 'स्काई के तहत 50 लाख परिवारों को नि:शुल्क स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।

उपस्थित अधिकांश लोगों ने दोनो हाथ उठाकर योजना का लाभ मिलने की बात स्वीकार की। विकास यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार साहू, जपं सदस्य नारायण साहू, कोपरा सरपंच डाली साहू, जेंजरा सरपंच निलेश्वरी साहू, टेका सरपंच तुलसी साहू, भेण्डरी सरपंच धनेश्वरी साहू, रवेली सरपंच श्रवण यादव, लोहरसी सरपंच घनश्याम पटेल, देवरी सरपंच नंदकुमार साहू, सुरसाबांधा सरपंच मिना देवांगन, अजय साहू, कृष्णकुमार तारक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
सीएम का हेलिकाप्टरे मुड़तराई के हेलीपैड पर उतरा। सीएम विकास रथ में सवार होकर कोपरा हाईस्कूल मैदान स्थित सभा मंच पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल साहू के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार का विरोध करते हुए काला झंडा दिखाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गए। जहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

काला झंडा दिखाने के पहले जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार
राजिम। जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को काला झंडा दिखाने के पहले किए गिरफ्तार। जोगी कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हरिश साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की तैयारी की जा रही थी। जिसकी सूचना मिलने पर हरिश साहू सहित हेमसिंग तारक, चेमन साहू, थनेष्वर बंजारे, सत्येन्द्र साहू, रोषन बंजारे, रवि बंजारे, रामकुमार बंजारे, मनोज तारक, नीलकंठ साहू, दिशांक चंद्राकर, होलीराम कश्यप, कौशल ठाकुर, यशवंत साहू आदि को राजिम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे बाद में राजिम थाने से छुरा थाने ले जाया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it