Top
Begin typing your search above and press return to search.

देवरिया की घटना के मामले में सरकार गंभीर:  रीता बहुगुणा जोशी

उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि देवरिया में कथित मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बालिका गृह के मामले में सरकार ने कड़ा

देवरिया की घटना के मामले में सरकार गंभीर:  रीता बहुगुणा जोशी
X

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि देवरिया में कथित मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बालिका गृह के मामले में सरकार ने कड़ा रूख अपनाते हुये जिलाधिकारी तथा जिला परियोजना अधिकारी (डीपीओ) को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

बहुगुणा ने आज यहां संवाददाताअों से कहा कि देवरिया की घटना के मामले में सरकार गंभीर है। इस मामले के आरोपियों के खिलाफ कठाेर कार्रवाई की जायेगी। सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुये जिलाधिकारी सुजीत कुमार तथा डीपीओ अभिषेक पाण्डेय को हटा दिया है। जिलाधिकारी से लगातार शिकायतें हो रही थी लेकिन उन्होंने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने कहा कि इस मामले में अभिषेक पांडेय की बड़ी जिम्मेदारी थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की जांच के लिये दोे अधिकारियों महिला कल्याण की प्रमुख सचिव रेणुका कुमार और एडीजी अंजू को हेलीकाप्टर से देवरिया रवाना कर दिया गया है।

बहुगुणा ने कहा कि कथित मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह बालिका, बाल गृह शिशु और सुधार गृह मेें रहने वाले सभी बच्चों से एक-एक करके बात की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को बालिका तथा महिला आरक्षण गृहों के निरीक्षण किये जाने के आदेश दिये थे, लेकिन देवरिया के जिलाधिकारी ने इस मामले में कोई कार्रवाई नही की।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को फिर से निर्देश दिये गये हैं कि 12 घंटे में बालिका गृहों की जांच करके रिपोर्ट दें। इस मामले में डीपीओ का अतिरिक्त प्रभार संभाले अनूप सिंह और नीरज कुमार की भी जांच होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it