क्वारंटीन पूरा करने के बाद लोगों को घर नहीं भेज रही सरकार : दानिश
अमरोहा सांसद ने कहा कि उन्होंने इस बाबत आज उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से बात की और उनसे आग्रह किया कि सरकार को चाहिए कि इन लोगों को उनके घर पहुँचाया जाए।

नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं सांसद कुंवर दानिश अली ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद भी लोगों को जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में क्वारंटीन सेंटर में पचास दिन से अधिक समय होने के बावजूद लोगों को उनके घर नहीं जाने दिया जा रहा है।
श्री अली ने बुधवार को यूनीवार्ता से कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 15 मई को पत्र लिखकर आवाज उठाई थी कि उनके संसदीय क्षेत्र अमरोहा में 45 से भी ज्यादा दिनों से लोग गैरकानूनी तरीके से क्वारंटीन में हैं उन्हें उनके घर भेजा जाए। उसके बाद उनमें से अम्बेडकरनगर निवासी हाफ़िज़ुल्ला की अमरोहा में हार्टअटैक से मौत भी हो गई जिसके बाद सबको घर भेज दिया गया। यही हालात उत्तर प्रदेश के विभिन ज़िलों के हैं। अमरोहा में लोगों को घर उनके घर भेजे जाने के बाद उनके पास अलग अलग इलाकों से लगातार लोगों के फोन आ रहे हैं।
अमरोहा सांसद ने कहा कि उन्होंने इस बाबत आज उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी से बात की और उनसे आग्रह किया कि सरकार को चाहिए कि इन लोगों को उनके घर पहुँचाया जाए। इससे प्रशासन पर भी बोझ कम होगा और लोगों और उनके घर वालों को भी राहत मिलेगी जो पिछले 50 दिनों से मानसिक रूप से परेशान हैं। श्री अवस्थी ने इस पर करवाई का भरोसा दिया है। उम्मीद है कि जल्दी सभी लोग अपने अपने घर भेज दिए जाएँगे।
इससे पहले श्री अली ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर कवारंटीन की अवधि पूरी करने वालों को उनके घर भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि जानबूझकर लोगों को अधिक दिनों तक क्वारंटीन सेंटर में रखना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने कहा था कि क्वारंटीन रखे गए लोग किसी और बीमारी के शिकार न हो जाएं इसलिए उनकी मनोदशा को समझा जाए और इन्हें तुरंत उनके घरों तक भेजा जाए।
गौरतलब है कि तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में यहां के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने आने वाले लोगों तथा उनसे जुड़े लोगों को प्रदेश के विभिन्न जिलों में क्वारंटीन सेंटर में पिछले पचास दिनों से रखा गया है। क्वारंटीन की अवधि से अधिक समय होने होने के बावजूद लोगों को उनके घर नहीं भेजा गया। इस पर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं।


