Top
Begin typing your search above and press return to search.

सरकार ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों को सुदृढ़ करने के लिए कृत संकल्प : राेहित

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कृत संकल्प है

सरकार ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों को सुदृढ़ करने के लिए कृत संकल्प : राेहित
X

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कृत संकल्प है और वंचित वर्गों को घरद्वार पर बेहतर शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

श्री ठाकुर सोमवार को चौपाल विधानसभा के नेरवा क्षेत्र में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में आयोजित पांच दिवसीय अंडर-19 (छात्र व छात्राओं) की राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में 12 जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने उपेक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अमल में लाई है, जिससे निर्धन एवं पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध होगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बौद्धिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का सम्पूर्ण व्यक्तित्व निर्माण में अहम योगदान है तथा शिक्षकों एवं अभिभावकों को बच्चों को सांस्कृतिक गतिविधियों की ओर प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को एनसीसी एवं खेल के तर्ज पर प्रोत्साहन प्रदान करेगी, ताकि प्रदेश में युवा पीढ़ी लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति आकर्षित हो सके।

श्री ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए छह हजार नए शिक्षक भर्ती किए जा रहे हैं। चौपाल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षकों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की तरह बिना बजट के घोषणाएं नहीं की जा रही है।

उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में पुस्कालय व फर्नीचर को सुदृढ़ करने का आश्वासन दिया और स्कूल में अतिरिक्त भवनों के निर्माण का प्रस्ताव को पूर्ण करने का भी आश्वासन दिया।

इससे पूर्व पार्टी के राज्य महा सचिव रजनीश किम्टा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 1100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

अंडर-19 (छात्र) में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एकल गीत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी, शिमला ने प्रथम स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी, कुल्लू ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

अंडर-19 (छात्राओं) में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक एकल गीत प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी, कुल्लू ने प्रथम स्थान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग, मण्डी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it