किसानों के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (अरा.) ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया, जिसमें तीनों प्रधिकरण व जिला प्रशासन द्वारा किसानों के प्रति सौतेले रवैये का विरोध किया है

ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन (अरा.) ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया, जिसमें तीनों प्रधिकरण व जिला प्रशासन द्वारा किसानों के प्रति सौतेले रवैये का विरोध किया है।
किसानों ने अपनी मांग पत्र को एडीएम प्रशासन कुमार विनीत को शौंपा। धरने में किसान नेता राकेश टिकैत शामिल हुए। किसानों को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश के किसानों व मजदूरों के साथ सौतेला रवैया अपनाया, पूरे प्रदेश में किसान अपने आपको छला हुआ महसूस कर रहा है।
पिछले 10 वर्षों में से किसानों को सिर्फ झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। किसानों की जमीन चली गई, मुआवजा नहीं दिया गया और आबादियों ने नाम पर चक्कर लगवाया जा रहा है। इस अवसर पर किसानों ने अपने मांग पत्र में 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर, 10 प्रतिशत आवासीय भूखण्ड दिया जाए। नोएडा प्राधिकरण में किसानों के साथ सौतेला व्यवहार समाप्त कर 10 प्रतिशत के प्लाट का लाभ दिया जाए। प्राधिकरण बनने के पहले ग्राम समाज की जमीन पर रहने वाले किसानों को उसी स्थान पर नियमित किया जाय। यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत जगनपुर, अफजलपुर, अट्टा फतेहपुर एवं दनकौर के किसानों को 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रतिकर नहीं दिया गया है।
जबकि प्राधिकरण जमीन अपने कब्जे में कर चुकी है। राष्टï्रीय राजधानी क्षेत्र में निजी स्कूलों एवं अस्पतालनों में लूट हो रही है, स्कूलों में फीस, वार्षिक शुल्क, बिल्डिंग फीस के नाम पर एवं अस्पतालों मे गांव व इलाज के नाम पर लूट को बंद कराया जाय। इस अवसर पर ओमप्रकाश प्रधान, अमित कसाना, फिरेराम तोंगड़, डॉ. नरेन्द्र नागर, लज्जा राम प्रधान, मांगेराम त्यागी, सुरेन्द्र नागर, नरेश शर्मा, अजय पाल शर्मा, मनोज मावी, विनोद शर्मा, दिनेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


