सरकारी कालेजों की छात्राओं को रोजगारोन्नमुख प्रशिक्षण दिया जाएगा: राम बिलास शर्मा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज कहा कि राज्य के सरकारी कालेजों की छात्राओं को रोजगारोन्नमुख प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार हासिल करने अथवा स्वरोजगार शुरू करने में कोई दिक्कत न

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज कहा कि राज्य के सरकारी कालेजों की छात्राओं को रोजगारोन्नमुख प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार हासिल करने अथवा स्वरोजगार शुरू करने में कोई दिक्कत न हो।
शर्मा ने बताया कि इस फैसले के तहत प्रथम चरण में 11 जिलों की 12,000 छात्राओं को 16 घंटे का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा लगभग चार हजार लड़कियों को नौकरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना पर 1.16 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है। निजी रोजगार के मामले में छात्राओं को छात्रों से ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि ‘संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम’ संस्था ने भारत में महिलाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने तथा उन्हें व्यवसायी बनाने के अवसर प्रदान करने का एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया है।
इसके तहत वर्तमान में महाराष्ट्र, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, तेलंगाना और कर्नाटक में करीब साढ़े छह लाख लड़कियों और महिलाओं को मुख्य तौर पर कैरियर गाइडैंस, कैरियर काऊंसलिंग, एम्पलाएमैंट मार्केट-प्लेस, एंटरप्रिन्योर एवं वैल्यू चेन्स क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


