नर्मदा पर राजनीति कर उसे कारपोरेट की ओर धकेला जा रहा है: मेधा पाटकर
नर्मदा बचाओं आंदोलन की नेत्री एवं प्रसिद्ध समाजसेविका मेधा पाटकर ने आज यहां कहा कि नर्मदा पर राजनीति कर उसे कारपोरेट की ओर धकेला जा रहा है।

सीहोर। नर्मदा बचाओं आंदोलन की नेत्री एवं प्रसिद्ध समाजसेविका मेधा पाटकर ने आज यहां कहा कि नर्मदा पर राजनीति कर उसे कारपोरेट की ओर धकेला जा रहा है।


नर्मदा बचाओ पद यात्रा को लेकर यहां पहुंची पाटकर ने आरोप लगाया कि नर्मदा और किसान का मुद्दा सरकार के लिए कारपोरेट को लुभाने का जरिया हो गया है। उन्होंने कहा कि कारपोरेट के कर्ज माफ हो सकते है। उनके दाम तय हो सकते है तो फिर किसानों के साथ अन्याय क्यों हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित की बात भाषणों में करती है, लेकिन असलियत इसके विपरीत है। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभकारी मूल्य मिलना चाहिए और कर्ज माफी भी होना चाहिए। नर्मदा बचाओं यात्रा सीहोर से पद यात्रा में परिवर्तित होकर भोपाल पहुंचेगी जहां नीलम पार्क में एक कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
खलघाट से शुरू हुई नर्मदा बचाओ यात्रा पीथमपुर, मंदसोर, इंदौर, आष्टा होते हुए यहां पहुंची। इस यात्रा में नर्मदा किनारे बसे चार सौ से अधिक आदिवासी किसान और मजदूर उपस्थित थे।


