Top
Begin typing your search above and press return to search.

सब-वे को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : आतिशी

दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने सभी सब-वे को पैदल यात्रियों के लिए और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने पर काम कर रही है

सब-वे को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : आतिशी
X

नई दिल्ली। दिल्ली की लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने सभी सब-वे को पैदल यात्रियों के लिए और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने पर काम कर रही है।

सुश्री आतिशी ने शनिवार को अधिकारियों के साथ दक्षिणी दिल्ली के पाँच सब-वे का निरीक्षण किया जिसमें ग्रेटर कैलाश मेट्रो के निकट मस्जिद मोठ सब-वे, नेहरु प्लेस सब-वे, लाजपत नगर सब-वे, एंड्रूज गंज सब-वे और लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन सब-वे शामिल है। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों में विभाग ने दिल्ली भर में सब-वे के हालातों को बेहतर बनाने का काम किया है, लेकिन अभी भी सभी सब-वे में सुधार की और गुंजाईश है| उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सब-वे की मौजूदा स्थिति को और बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जाये।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध है| इस दिशा में पैदल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार अपने सभी सब-वे को पैदल यात्रियों के लिए और अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग अपने अंतर्गत आने वाले दिल्ली के सभी सब-वे को नया रूप दे रहा है। साथ ही सब-वे के साफ़-सफाई और रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, पिछले महीने कुछ निरीक्षण के दौरान हमनें पाया था कि कुछ सब-वे में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नही है।

सुश्री आतिशी ने कहा कि पैदल यात्रियों के लिए सब-वे को सुरक्षित बनाना केजरीवाल सरकार की जिम्मेदारी है और हम सभी इसपर प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे है। इस दिशा में हम न केवल अपने सब-वे को बेहतर बना रहे है बल्कि उन्हें महिला सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित भी बना रहे है और आने वाले दिनों में इनमें और सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँगी|


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it