आदिवासियों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध सरकार: मुंडा
केन्द्रीय जनजातीय मामले मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकारी ऑनलाइन पोर्टल गवर्मेंट ई मार्केटप्लेस-जीईएम पर आदिवासी उत्पादों को जारी

नई दिल्ली। केन्द्रीय जनजातीय मामले मंत्री अर्जुन मुंडा ने सरकारी ऑनलाइन पोर्टल गवर्मेंट ई मार्केटप्लेस-जीईएम पर आदिवासी उत्पादों को जारी करते हुए शनिवार को कहा कि सरकार आदिवासी समाज की आय बढ़ाने और उनकों मुख्यधारा से जोडने के लिये प्रतिबद्ध है।
मुंडा ने यहां ‘वोकल फॉर लोेकल’ वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने आदिवासी समाज के समक्ष असाधारण चुनौती पैदा कर दी है। सरकार ने आदिवासी समाज की मदद के लिये कई कदम उठायें हैं। इनमें लघु वन उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाना, आदिवासी उत्पादों को ऑनलाइन करना, खरीद-बिक्री में बिचौलियों को खत्म करना और उनको सरकार की तरफ से प्रशिक्षण देना शामिल है।
उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद आदिवासी समाज की आय बढ़ाना है। इसी क्रम में आदिवासी उत्पादों की बिक्री करने वाले ट्राइब्स इंडिया पोर्टल को जीईएम से जोड़ा गया है। इससे आदिवासी उत्पादों की बिक्री सरकारी क्षेत्र में भी हो सकेगी।


