विज्ञान के फायदों को आम जन तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विज्ञान के फायदों को जरिये आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है।

कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विज्ञान के फायदों को जरिये आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया है।
बनर्जी ने आज टि्वटर पर कहा, “ आज शांति एवं विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस है। विज्ञान हमारे राेजमर्रा के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”
Today is World Science Day for Peace and Development. Science plays a significant role in our daily lives. We are committed to ensuring that the benefits of science are passed on to improve the lives of common people
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) November 10, 2019
उन्होंने कहा, “हम इस चीज को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि विज्ञान के लाभ आम लोगों तक पहुंचे ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके।”
‘शांति एवं विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस’ अंतरराष्ट्रीय दिवस है जो समाज में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। ‘शांति एवं विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस’ प्रत्येक वर्ष 10 नवंबर को मनाया जाता है।
संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने 2001 में शांति एवं विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस मनाये जाने की घोषणा की थी और इसे पहली बार 2002 में मनाया गया था।


