Begin typing your search above and press return to search.
जामनगर में सरकारी बस नहर में गिरी, महिला घायल
गुजरात में जामनगर जिले के जोडिया क्षेत्र में आज राज्य परिवहन निगम की एक बस नहर में गिरने से एक महिला घायल हो गयी

जामनगर । गुजरात में जामनगर जिले के जोडिया क्षेत्र में आज राज्य परिवहन निगम की एक बस नहर में गिरने से एक महिला घायल हो गयी।
पुलिस ने बताया कि जामनगर-आमरण राजमार्ग पर मेघपर गांव के निकट सुबह नहर के पास बने रास्ते पर जा रही राज्य परिवहन की बस बरसात से खराब हुए रोड से फिसल कर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी।
हादसे में बस सवार 14 यात्रियों में से एक महिला घायल हो गयी। राजकोट से बांभला रूट की यह बस ध्रोल होकर मेघपर जा रही थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Story


