ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने पर सरकार ने कसी नकेल
अभी तक लोग एक बार ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के बाद इसे दोबारा किसी दूसरे राज्य से बनवा लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा
गाजियाबाद। अभी तक लोग एक बार ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने के बाद इसे दोबारा किसी दूसरे राज्य से बनवा लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। क्योंकि केंद्र सरकार इस पर नकेल कसने जा रही है। केंद्र सरकार- सारथी-4 को लांच करने जा रही है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार सारथी-4 को लॉन्च करने में जुटी है। इस नेशनल पोर्टल से देश के सारे आरटीओ लिंक हो जाएंगे और एक बार रद्द हुआ ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी दूसरे राज्य से नहीं बन पाएगा। आरटीओ अधिकारी ने बताया कि सारथी-4 से अब तक देश के 421 आरटीओ जुड़ चुके हैं। संभावना है कि सितम्बर तक गाजियाबाद आरटीओ भी इस सिस्टम से जुड़ जाएगा।
गाजियाबाद के लोग दिल्ली और हरियाणा में कई बार नियम तोड़ते दिखते हैं। इस कारण से इन राज्यों से हर महीने करीब 200 लाइसेंस निलंबन के लिए गाजियाबाद आरटीओ के पास आ रहे हैं। इनमें से अधिकतर मामले ड्रंक एंड ड्राइव और ओवर स्पीड के होते हैं। 200 निलंबन वाले लाइसेंस में कम से कम 10 लड़कियां होती हैं।
एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत सिंह ने बताया कि ओवर स्पीड के मामलों में 3 महीने के लिए और शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 6 महीने के लिए लाइसेंस निलंबित किया जाता है, लेकिन अगर गलती 3 बार हो तो लाइसेंस को रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाती है। नेशनल पोर्टल से जुड़ने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और रद्द करने का काम आसान हो जाएगा। इससे लोग दूसरे शहरों में यातायात नियमों को तोड़ने से भी डरेंगे।


