सरकार का लक्ष्य प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाना : सुशील कुमार मोदी
बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाना

पटना । बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाना है।
श्री मोदी ने यहां ‘विश्व युवा कौशल दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 वें वित आयोग से आगामी 2020- 25 के दौरान 40 लाख युवाओं के प्रशिक्षण के लिए 4,815 करोड़ की मांग की जायेगी। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उत्तीर्ण करने वाले छात्र मैट्रिक और इंटर की हिन्दी और अंग्रेजी के एक-एक पत्र की परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो जायेंगे तो उन्हें मैट्रिक एवं इंटर के समकक्ष की मान्यता मिल जायेगी।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के युवाओं के पास अगर कौशल है तो उन्हें रोजगार की कमी नहीं है। 20 वीं सदी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने विश्व में अपनी पहचान बनाई है और अब 21 वीं सदी में भी आईटीआई वालों को विश्वस्तर पर अपनी पहचान बनाना है। बिहार सरकार ने हर जिले में इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्नीक, पैरा मेडिकल संस्थान और महिला आईटीआई खोलने का निर्णय लिया है।


