सरकार ने राज्य को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा: विज
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि सरकार ने राज्य को 2025 तक तपेदिक(टीबी) मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि सरकार ने राज्य को 2025 तक तपेदिक(टीबी) मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।
विज ने यहां बातचीत में कहा कि राज्य के सर्वाधिक तपेदिक प्रभावित खंडों की पहचान की जा रही है तथा सरकार ने मार्च 2019 तक प्रत्येक जिले के दो-दो खंडों को तपेदिक मुक्त बनाने की लक्ष्य रखा है। इसके लिए राज्य में तपेदिक नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार तपेदिक के मरीजों को पोषण हेतु 500 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि देगी। इसके अलावा, तपेदिक रोगी के प्रबंधन के लिए निजी संस्थाओं को भी एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में तपेदिक के मरीजों को निशुल्क सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी जिनमें बलगम की जांच और एक्स-रे आदि भी सुविधा भी शामिल है।
विज के अनुसार दुनिया में हर वर्ष करीब 11 लाख लोगों की इस बीमारी से मौत होती है। भारत में भी करीब 2.2 लाख लोगों की हर साल इस बीमारी से अकाल मौत हो जाती है।


