सरकार के 12 निर्णय एमएसएमई को मिलेगा बढ़ावा
जीएसटी से जुड़ना और कर भरना एमएसएमई की ताकत बनेगा और ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दिलवाएगा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 12 निर्णय लेने की घोषणा करते हुये आज कहा कि अब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पंजीकृत छोटे उद्यमियों को एक करोड़ रुपये तक ऋण अब मात्र 59 मिनट में स्वीकृत होंगे और उस पर ब्याज में दो फीसदी की छूट दी जायेगी।
मोदी ने यहां एमएसएमई -सहयोग एवं संपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये छोटे उद्यमियों को बैंकों तक पहुंचे बगैर एक करोड़ रुपये के ऋण मात्र 59 मिनट में प्रदान करने वाले पोर्टल का भी शुभारंभ किया और कहा कि वह आज इस विशेष आयोजन में लघु उद्योग सेक्टर के लिए सरकार द्वारा लिए गए 12 बड़े फैसलों की घोषणा करेंगे।
पिछले कुछ हफ्तों से सरकार के कई मंत्रालय मिलकर इन फैसलों तक पहुंचे हैं। ये 12 फैसले देश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के लिए दीपावली का उपहार तो हैं हीं, देश में छोटे उद्योगों के एक नए युग, एक नए अध्याय की भी शुरुआत करेंगे।
उन्होंने कहा कि पहली घोषणा के तहत 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक के ऋण स्वीकृत करने वाला पोर्टल वह लाँच कर रहे हैं।
इसके जरिये जीएसटी पंजीकृत हर एमएसएमई को एक करोड़ रुपये तक के नए कर्ज या इन्क्रीमेंटल ऋण पर ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।


