गोवर्धन विधायक के रिश्तेदार की फॉर्च्यूनर में यमुना एक्सप्रेस वे पर मारी टक्कर
रोडवेज की दो बसों के अज्ञात चालको के खिलाफ मामला दर्ज

जेवर। यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर इंटरचेंज के समीप शुक्रवार रात को तेज रफ्तार दो रोडवेज बसों ने गोवर्धन विधायक के रिश्तेदार की फॉर्च्यूनर कार में टक्कर मार दी। जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के एयर बैग खुलने से गाड़ी चला रहे विधयक के रिस्तेदार मामूली रूप से घायल हो गए। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो रोडवेज बसो के अज्ञात चालको के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मथुरा के गिरधरपुर गोवर्धन रोड स्थित कृष्णा नगर के रहने वाले नरेश कुमार कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को शनिवार को शिकायत करते हुए बताया कि वह शुक्रवार रात को नोएडा से अपनी फॉर्च्यूनर कार से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते मथुरा लौट रहे थे। उसी दौरान जेवर इंटरचेंज के समीप स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद 11बजे के करीब वह जैसे ही एक्सप्रेसवे पर पहुचे तो नोएडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार दो रोडवेज़ के अज्ञात चालको ने उनकी कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा गनीमत रही कि एयर बैग खुलने की वजह से उनको ज्यादा चोट नही लगी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रविवार को दो रोडवेज बसों के अज्ञात चालको के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी फुटेज से की रोडवेज बसों की पहचान- पीड़ित नरेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुची पुलिस ने उन्हें प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के बाद जेवर टोल प्लाजा पर घटना के बाद निकली रोडवेज बसों की सीसीटीवी फुटेज दिखाई थी।
बसों में टक्कर के निशान पाए गए थे। हादसे की सूचना पर गोवर्धन विधयक मेघश्याम भी रात को करीब 1बजे जेवर टोल प्लाजा पर पहुँच गए। पुलिस को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश देकर वह रात को अपने रिस्तेदार नरेश कुमार कुशवाहा को अपने साथ ले गए तथा क्षतिग्रस्त फॉर्च्यूनर को पुलिस के हवाले कर दिया गया।


