गोरखपुर: युवक ने अपनी बेटियों को फांसी से लटकाने के बाद खुद की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में एक युवक ने अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी के फंदे से लटकाने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के गोरखनाथ क्षेत्र में एक युवक ने अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी के फंदे से लटकाने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गोला क्षेत्र निवासी रितुराज (30) पिछले दस साल से पार्वतीपुरम इलाके में किराये के मकान में पिता तथा परिवार के साथ रह रहा था। उसने कल रात अपनी बेटी निरूपमा (03) तथा नैना (04) को फांसी पर लटका दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। बाद में उसने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि मृतक रितुराज की पत्नी ने दो माह पूर्व इसी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसकी मृत्यु के बाद से ही रितुराज काफी गुमसुम रहने लगा था। वह एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में मजदूरी करता था।
शुरूआती जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने अवसाद की वजह से रितुराज द्वारा हत्या और आत्महत्या करने की आशंका जतायी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


