गोरखपुर: जूनियर डाक्टरों को खिलाफ मुकदमा दर्ज
त्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों के खिलाफ मारपीट तथा लूटपाट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टरों के खिलाफ मारपीट तथा लूटपाट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि बस्ती स्थित एक कम्पनी के होमगार्ड प्रशिक्षण के लिये गोरखपुर आये थे। गत बुद्धवार को एक होमगार्ड की अचानक तबीयत खराब हो गयी। उसे मेडिकल कालेज में उपचार के लिए लाया गया।
होमगार्डों की वार्ड नम्बर 14 में इलाज में देरी को लेकर जूनियर डॉक्टरों से कहासुनी हो गई। होमगार्डो ने आरोप लगाया है कि उनके साथी का इलाज में देरी जानबूझकर की गयी और पूछे जाने पर जूनियर डाक्टरों ने उनके साथ मारपीट की और उनका सामान लूट लिया।
इस घटना के बाद पीड़ित होमगार्ड ने गुलहरिया थाने में तहरीर दी। होमगार्डों ने प्रदर्शन किया और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने कल जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 392 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
इस बीच, गोरखपुर के जिलाधिकारी राजीव रौतेला ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर सिटी मजिस्ट्रेट पंकज श्रीवास्तव को इस मामले की जांच सौंप दी।
उन्होंने पांच दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा है। कालेज प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग मांगी गयी है। गोरखपुर के मंडलीय प्रशिक्षण केन्द्र के कमान्डेंट राजकुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर वहां एकत्र होमगार्डों को शांत कराया।
होमगार्डों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि आरोपी जूनियर डाक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गयी तो जवान आगामी निकाय चुनाव का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि चार दिन पूर्व कालेज के जूनियर डाक्टरों पर दवा कारोबारियों से जबरन चन्दा वसूलने और मारपीट का आरोप है।


