‘सपा-कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार’
गोरखपुर ! कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार एवं वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि 11 मार्च को आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन सरकार 300 से ज

गोरखपुर ! कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहकार एवं वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने दावा किया है कि 11 मार्च को आने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन सरकार 300 से ज्यादा सीटे हासिल कर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। पटेल ने आज यहां कहा कि यह गठबंधन दो युवाओं का है जो भविष्य की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है, इसलिए आगामी 11 मार्च के बाद उत्तर प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी और चलेगी भी। गठबंधन का फायदा किसे अधिक मिलेगा पर प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हम साझेदार हैं और जो भी होगा हम साझेदार रहेंगे। देश की एकता और अखंडता, संविधान के मौलिक स्वरूप और धर्मनिरपेक्षता को बचाए रखने के लिए बड़ी कुर्बानी देकर यह गठबंधन किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत से कार्यकर्ता जो काफी मेहनत कर रहे थे और चुनाव लडऩे की तैयारी में भी थे उन लोगों ने संविधान की रक्षा के लिए इस गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए कुर्बानी दी जिसे मैं सलाम करता हूं। कांग्रेसी नेता ने कहा कि पूर्वांचल के गन्ना किसानों और बुनकरों का बुरा हाल है। हथकरघा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों से जुड़ा है। हथकरघा उद्योग की क्षति गांधीवादी ताकतों के साथ-साथ देश की हानि है।
उन्होंने राजनीति में गिरते स्तर पर कहा कि कुछ लोग आवेश में स्तरहीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं तथा मतदाताओं को ध्रुवीकरण पर मजबूर कर रहे हैं जबकि कांग्रेस धर्म और जाति की राजनीति नहीं करती है। अहमद ने बताया कि उनकी अपील पर बुनकरों ने मतदान का बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है और गठबंधन के प्रत्याशियों को सफल बनाने के लिए कमर कस ली हैं। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह पूर्व गोरखपुर के बुनकर बाहुल्य क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपेक्षा से नाराज होकर मतदान के बहिष्कार करने की घोषणा की थी।


