गोरखपुर कांड : डॉ. कफील बड़े भाई के साथ गिरफ्तार
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति रोके जाने से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉ. कफील खान को उनके बड़े भाई आदिल खान समेत गिरफ्तार कर लिया गया

गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति रोके जाने से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के मामले में आरोपी डॉ. कफील खान को उनके बड़े भाई आदिल खान समेत गिरफ्तार कर लिया गया। कैंट पुलिस ने फर्जी तरीके से दो करोड़ रुपये के लेन-देन के मामले में सोमवार को दोनों को गिरफ्तार किया।
आरोप है कि फर्जी फोटो और आईडी से बैंक खाता खुलवाया गया था। यह खाता 2009 में फैजान के नाम से खुलवाया गया था और साल 2014 में उसे बंद कर दिया गया था।
पुलिस के मुताबिक, डॉ. कफील खान और उनके भाई के खिलाफ मुजफ्फर आलम नामक एक शख्स ने शिकायत की थी। इसके बाद दोनों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता के दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर दोनों ने वर्ष 2009 में फैजान के नाम से यूनियन बैंक में एक खाता खोला था। इसके जमानतदार आदिल बने थे।
इस खाते से वर्ष 2009 से 2014 के बीच करीब दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ। पीड़ित की शिकायत पर जुलाई 2018 में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।


