गोपालजी और अशोक संसद में आकर्षण का केन्द्र बने
मिथिलांचल से निर्वावित भारतीय जनता पार्टी के सांसद गोपालजी जी ठाकुर और अशोक कुमार यादव अपने आकर्षक परिधान से सोमवार को संसद भवन परिसर में आकर्षण का केन्द्र बने रहे

नई दिल्ली । मिथिलांचल से निर्वावित भारतीय जनता पार्टी के सांसद गोपालजी जी ठाकुर और अशोक कुमार यादव अपने आकर्षक परिधान से सोमवार को संसद भवन परिसर में आकर्षण का केन्द्र बने रहे ।
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से निर्पाचित गोपालजी ठाकुर ने मिथिला की पहचान पीले रंग की धोती , कुर्ता और जैकेट पहन रखा था । उनके सिर पर मिथिला के सम्मान का प्रतीक पाग और गले में गमछा डाल रखा था । गमछा आैर पाग पर मिथिला पेंटिंग बनी थी जो बेहद आकर्षक लग रही थी ।
मिथिला की हृदय स्थली मधुबनी के सांसद अशोक कुमार यादव ने सफेद धोती , कुर्ता और भगवा जैकेट पहनी थी। उनके सिर पर पाग और गले में गमछा लटक रहा था । पाग और गमछा पर मिथिला पेंटिंग बनी थी। उन्होेंने गले में मखाने की माला भी पहनी थी जो बेहद आकर्षक लग रही थी। श्री यादव पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के पुत्र हैं। भाजपा ने इस बार श्री हुकुमदेव नारायण यादव को टिकट नहीं दिया था ।
दोनों सांसदों ने संवाददाताओं को बताया कि वे सीताजी की धरती से निर्वार्चित होकर आये हैं और मैथिली में ही शपथ ग्रहण करेंगे । दोनों सांसदों ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान मिथिला क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुआ था। इसके बाद मोदी सरकार के दौरान इसमें और तेजी लायी गयी ।


