एक बार फिर विवादों में घिरे गोपाल मंडल
लगातार सुर्खियों में रहने वाले भागलपुर के गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल जेडीयू के लिए मुश्किल बने हुए हैं.. विवादों में अक्सर विधायक रहते हैं और फजीहत जेडीयू की हो जाती है .. एक बार फिर माननीय ने जेडीयू की मुश्किलें बढ़ा दी है औऱ खुद विवादों में फंस गए हैं .

बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर सुर्खियों में है .. माननीय की एक फोटो लगातार वायरल हो रही है.. जिसमें वे अर्धनग्न अवस्था में दिखाई दे रहे हैं... ट्रेन की इस फोटो के साथ साथ उन पर हंगामा और मारपीट का आरोप भी लग रहा है...दरअसल उनकी ये जो तस्वीर वायरल हो रही है ये उस दौरान की है जब वे बिहार से दिल्ली जा रहे थे .. विधायक राजेंद्र नगर नई दिल्ली जाने वाली तेजस एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे..इस दौरान उन्हें गलत अवस्था में घूमते हुए देखा गया...चलती ट्रेन में उनकी इस अवस्था पर आपत्ति पर दर्ज कराई गई..औऱ उन्हें कपड़े पहनने को कहा ..लेकिन माननीय तो इतने गुस्से में आ गए कि उन्होंने न आव देखा न ताव और यात्रियों के साथ ही अभद्र भाषा बोलने पर उतारू हो गए ... देखते ही देखते मामला बढ़ गया और पूरे कोच में हंगामा हो गया.. जिसके बाद वहां मौजूद आरपीएफ की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की रेल पुलिस को सूचना दी... जब ट्रेन वहां पहुंची तो उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस ने मामले की जांच की... घटना दिलदारनगर स्टेशन के पास बताई जा रही है...इस पूरे मामले पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि “वास्तविक में हम चड्डी-बनियान में थे... क्योंकि जैसे ही ट्रेन में चढ़ा, मेरा पेट खराब हो गया..मैं जो बोलता हूं सच बोलता हूं.. झूठ मैं बोलता नहीं हूं.. झूठ बोलने से मुझे फांसी नहीं लग जाएगी ...


