Begin typing your search above and press return to search.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गूगल ने बनाया विशेष डूडल
इंटरनेट सर्च ईंजन गूगल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर डूडल में विभिन्न 14 भाषाओं में महिला सशक्तिकरण के प्रेरक कोट्स लिखे

नयी दिल्ली । इंटरनेट सर्च ईंजन गूगल ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपने डूडल के जरिए समूचे विश्व की नारी शक्ति को सलाम किया है।
गूगल ने अपने होमपेज पर विशेष डूडल बनाया है। डूडल में विभिन्न 14 भाषाओं में महिला सशक्तिकरण के प्रेरक कोट्स लिखे गए हैं। इसमें उन महिलाओं के नाम भी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने ये कोट्स दिए हैं। इन महिलाओं में
गूगल ने ट्वीट कर महिला दिवस पर विडियो जारी किया
Comprised of thirteen inspirational quotes from international female trailblazers, our interactive #IWD2019 #GoogleDoodle is told by and made by women → https://t.co/Aa4Pg7md7R pic.twitter.com/YQ9n58CpaV
— Google (@Google) March 8, 2019
भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम का भी नाम शामिल है।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
Next Story


